59 chinese apps बैन होने के बाद आज भारत-चीन के IT मंत्री होंगे आमने-सामने

59 chinese apps
image source - google । image by huffpost india

चीन के साथ सीमा विवाद की वजह से भारत ने 59 chinese apps को बैन कर दिया था। अब यह पहला मौका होगा जब भारत के आईटी मंत्री और चीन के आईटी मंत्री एक मंच पर होंगे।

आज शाम को 5:30 बजे G-20 digital submmit में भारत के आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद और चीन के आईटी मंत्री शामिल होंगे। यह बैठक वीडियो कॉल के जरिए होगी। जिसमें भारत अपना पक्ष रखेगा फिर यह देखना होगा कि चीन इस बैठक में क्या कहता है।

चीन के लिए लगभग सभी रास्ते बंद

59 chinese apps बैन होने के बाद भारत के कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट से चीन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसके साथ ही यदि किसी अन्य माध्यम से China भारत में प्रवेश करने की कोशिश करता है तो उसके लिए भी अब भारत सरकार की अनुमति लेनी होगी।

लगभग 3 महीने से China के साथ भारत का सीमा विवाद चल रहा है। हालांकि शांतिपूर्वक बातचीत से कुछ समाधान हुआ है। लेकिन सीमा पर कुछ बिंदुओं पर अभी भी चीनी सैनिक डटे हुए हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × three =