IPL के 13वें सीजन की नीलामी में सबसे महंगे बिके यह 5 खिलाडी…

ipl-auction-2020
Google

आईपीएल की 2020 में होने वाली नीलामी में किस खिलाड़ी की सबसे महंगी खरीद होगी ,यह क्रिकेट जगत में सबसे बड़ा सवाल बना हुआ था। लेकिन इस सवाल से उस वक़्त पर्दा उठ गया जब बीते गुरुवार को कोलकाता में हुई नीलामी में कोलकाता नाईटराइडर्स ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी और तेज़ गेंदबाज़ पैट कम्मिंस को सबसे पहले व सबसे बड़ी रकम की बोली लगाकर 15,50,00,000 करोड़ रुपये में खरीद लिया। इसी के साथ वह आईपीएल के इतिहास के पहले ऐसे गेंदबाज़ बने जिसे इतनी ज्यादा बड़ी रकम में खरीदा गया है।

इन 4 खिलाडियों पर भी लगी बड़ी-बोली

पैट कम्मिंस को नीलामी में कोलकाता नाईटराइडर्स द्वारा बड़ी रकम देकर खरीदे जाने के बाद 4 और भी ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जिन्हे बड़ी कीमत पर टीमों ने खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है । जिसमे दूसरे नम्बर पर बोली लगी ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर खिलाडी ‘Glenn Maxwell’ की, जिन्हे किंग्स इलेवन पंजाब ने 10,75,00,000 रुपये में खरीदा । उसके बाद ‘Christopher Morris’ को ”RCB” की टीम ने 10,00,00,000 करोड़ रुपये में व ‘Sheldon Cottrell’ को किंग्स इलेवन पंजाब ने ही 8,50,00,000 करोड़ रुपये में खरीद लिया और फिर इसके बाद बोली लगी ‘Nathan Coulter-Nile’ की जिसे ”मुंबई इंडियंस” की टीम ने 8,00,00,000 करोड़ रुपये में खरीद लिया ।

About Author