सेना और पुलिस परीक्षाओं में धांधली करने 3 जालसाज़ गिरफ्तार

army and police
google

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस तथा सेना में भर्ती के नाम पर जालसाजी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है जिसमे पूर्व सेनाकर्मी सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। मेरठ एसटीएफ की यूनिट ने मुखबिर की सूचना पर आर्मी इंटेलिजेंस की टीम के साथ मिलकर बुधवार को बुलंदशहर जिले से तीनों जालसाज़ों को गिरफ्तार किया है। यह लोग सेना और पुलिस की परीक्षाओं में खेल कर लोगों से भर्ती के नाम पर लाखो की रकम ऐंठ लेते थे।

जालसाज़ों के इस गिरोह में नवनीत अग्रवाल, देवेन्द्र शर्मा और प्रवीण भारद्वाज एसटीएफ के हत्थे चढ़े हैं। यह गिरोह भर्ती के नाम पर अभ्यार्थियों से 3-4 लाख रूपए वसूल लिया करता था। साथ ही यह गिरोह प्रमाण पत्र और नियुक्ति पत्र तक जारी करता था। एसटीएफ की टीम ने इस गिरोह के पास से लैपटॉप, कम्प्यूटर सीपीयू, 4 उत्तर प्रदेश पुलिस प्रवेश पत्र, अभ्यार्थियों की सूची, 14 अंगुल थंब, 44 वर्क व्हाट्स एप चैटिंग आर्मी भर्ती सहित एक कार बरामद किया है।

नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

एसटीएफ की टीम ने सभी अभियुक्तों को बुलंदशहर के कोतवली नगर में पुलिस को सौंप दिया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों में से प्रवीण कुमार भारद्वाज उर्फ राहुल पंडित उर्फ गोगा अलीगढ़ के पिसावां का रहने वाला है। देवेंद्र शर्मा रिटायर्ड फौजी है जो बागपत का रहने वाला है और नवनीत अग्रवाल अलीगढ़ का निवासी है।

About Author